- CPI National Council
CPI Press Release in Hindi
New Delhi
August 14, 2019

प्रधानमंत्री श्रम मंत्री अलवर में 800 करोड़ लागत से बने बंद मेडिकल कॉलेज को खोलने की दिशा में काम करे.... भाकपा
राजस्थान के अलवर में केंद्र सरकार के 800 करोड रुपए लेकर के ईएसआई द्वारा स्थापित 500 बेड के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को आज तक नहीं खोला गया l अलवर शहर से 3 किलोमीटर दूर इस अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज को चलाने में केंद्र सरकार और श्रम मंत्रालय अभी तक सक्रिय नहीं हो पाया है और विगत 4 वर्षों से बंद पड़ा है l एक छोटे से हिस्से में डिस्पेंसरी खोली गई है और बाकी विशाल भूखंड में बनी इमारतों में पक्षियों ने और जानवरों ने डेरा जमा लिया है l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने प्रधानमंत्री एवं श्रम मंत्री को पत्र लिखकर यह ध्यान दिलाया कि प्रधानमंत्री जी हर 3 जिलों के बीच में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का ऐलान कर रहे हैं l वहीं दूसरी ओर राजस्थान के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र अलवर में जहां एक लाख मजदूर कल कारखानों में काम करते हैं, ईएसआई द्वारा स्थापित मेडिकल कॉलेज और और 500 बेड का अस्पताल किन्ही कारणों से बंद पड़ा है l यह राष्ट्रीय धन की बर्बादी है l श्रम मंत्री को पत्र लिखकर भाकपा नेता अतुल अंनजान ने ने उनका भी ध्यान आकृष्ट करके इस विषय पर तत्काल सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है lइस मेडिकल कॉलेज के चालू हो जाने से राजस्थान ही नहीं बल्कि अगल-बगल के राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों मरीजों को राहत मिलेगी और दिल्ली के एम्स के अस्पताल पर मरीजों का दबाव घटेगाl
S/d
(Roykutty)
Office Secretary